भागलपुर रेंज डीआईजी विवेकानंद के कार्यालय पहुंचकर एक फरियादी उनके पदाधिकारी के खिलाफ अवैध रूप से घूस मांगने के विरोध में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला धनकुंड थाना से जुड़ा हुआ है। बता दे की बांका जिला के धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुरा गांव निवासी मो० रियाज साकिन के पुत्र मो० अशफाक आलम ने आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया है।
उन्होंने आवेदन मे बताया है कि वह वर्तमान भारतीय सेना में कार्यरत है तथा उनके अन्य दो भाई भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं।वही बांका जिला के धनकुंड थाना बबुरा निवासी सेना के जवान मो अशफाक आलम ने धनकुंड के थानाध्यक्ष मंटू कुमार विरुद्ध झूठे केस में फंसाने का षडयंत्र रचने, घूस मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक से लिखित शिकायत की है। वही मो अशफाक आलम ने बताया की पुलिस उप महानिरीक्षक को थाना प्रभारी सहीत रीडर कृष्ण कुमार गुप्ता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है और साथ में एक पूरे घटनाक्रम की वीडियो सलग की गई है।