सगे बेटे ने ही अपने पिता को चाकू घोप कर उतारा मौत के घाट, छोटे भाई को भी किया घायल

Patna Desk

भागलपुर के पोस्टमार्टम हाउस से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ सगे बेटे ने ही अपने पिता को चाकू घोप कर मौत के घाट उतार दिया, साथ ही छोटे भाई को भी घायल कर दिया, जिस पिता की मौत हुई है उसका बड़ा बेटा पोस्टमाटम के लिए पुलिस की मदद से भागलपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर पोस्टमार्टम करा रहा है यह मामला खगड़िया के गोगरी थाना अंतर्गत गोगरी जमालपुर का है, जहां एक परिवार खुशहाली से रह रहा था पिता एफसीआई में काम कर रहा था बड़ा बेटा टोटो चालक था दूसरा बेटा इधर-उधर की कमाई करता था और तीसरा सबसे छोटा बेटा भी देहाडी मजदूरी करता था, कुल मिलाकर पूरा परिवार सुखी संपन्न था लेकिन अचानक एक घटना पूरे परिवार को अलग थलग कर दिया, पिता की मौत हो गई…बड़े बेटे पिता की लाश को लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा है….दूसरा बेटा गिरफ्तार होकर जेल में कैद है …और छोटे बेटे घायल अवस्था में इलाजरत है.

जहां मंझलें भाई सार्जन जो नशे का भी सेवन करता है वह बड़े भाई मनखुश के टोटो का स्टेफनी बेच दिया जिसको लेकर घर में कलह शुरू हो गई तभी छोटे भाई सरवन वहां पर पहुंचा तो सरवन को पीठ में मंझला भाई सरवन चाकू मार दिया उसके बीच बचाव में पिता आए तो उसे भी चाकू मार कर घायल कर दिया, इलाज के दौरान पिता परमानंद यादव की मौत हो गई, वहीं इसका पता जब गोगरी थाना पुलिस को चली तो वह दूसरे नंबर के बेटे सारजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में जुट गई हैवही इस मामले को लेकर भागलपुर पोस्टमार्टम में आए परिजन विमल यादव ने बताया कि स्टेफनी बचने के क्रम में दोनों भाई में बहस हुई और यह झगड़ा बड़ा रूप ले लिया जिसमें मझलें बेटे ने अपने पिता को चाकू मार कर मौत के घाट सुला दिया और छोटे भाई को भी घायल कर दिया वहीं उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का सेवन करता था उसे नशे की लत थी वह हर समय इधर-उधर के कामों को करके शराब स्मैक गांजा पिया करता था गोगरी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है कब देखने वाली बात या होगी कि इस मामले पर पुलिस क्या संज्ञान लेती है।

Share This Article