छठ महापर्व पर सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ ‘चलस भउजी हाली हाली’ गीत

Jyoti Sinha

लोक आस्था और छठ पर्व की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया पर सोनू निगम और पवन सिंह का सुपरहिट गीत ‘चलS भउजी हाली हाली’ एक बार फिर चर्चा में है। यह गीत छठ की तैयारियों और श्रद्धा को बेहद खूबसूरत अंदाज में पेश करता है।

गीत में खुशबू जैन ने अपनी मधुर आवाज़ दी है, जबकि वीडियो में सोनू निगम और पवन सिंह के साथ कन्नड़ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा भी नजर आती हैं। अगर आपने अब तक यह पॉपुलर गाना नहीं सुना है, तो छठ की तैयारियों के बीच इसे अपने प्लेलिस्ट में शामिल करना न भूलें।


गीत का इतिहास और लोकप्रियता

यह गीत यूट्यूब चैनल पर 1 नवंबर 2021 को रिलीज हुआ था। अब तक इसे 65 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

तीन साल पुराना होने के बावजूद, यह गाना इस समय सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है। लोग इस गीत पर रील्स और वीडियो बनाकर छठ पर्व की भावना साझा कर रहे हैं।


गीत की टीम

  • गीतकार: अरुण बिहारी
  • संगीत: छोटे बाबा बाशी
  • वीडियो डायरेक्शन: रवि पंडित
  • यह गाना ‘जय छठी मैया’ एल्बम का हिस्सा है, जो हर साल छठ पर्व पर आस्था और उत्साह का प्रतीक बनकर लोगों के दिलों में जगह बना लेता है।
Share This Article