NEWS PR डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना स्थित पुलिस मुख्यालय के सरदार पटेल भवन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं गृह विभाग के प्रभारी सम्राट चौधरी, डीजीपी विनय कुमार सहित राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री का काफिला आधुनिक पुलिस मुख्यालय पहुँचा, जहाँ उनका औपचारिक और भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया। सम्मेलन की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कर रहे हैं।

इस सम्मेलन की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता इसका व्यापक स्वरूप है। जहाँ मुख्यालय में डीजीपी, एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं, वहीं राज्य के सभी जिलों के एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष (SHO) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री से जुड़े हुए हैं।
यह पहला अवसर है जब पुलिस महकमे के हर स्तर के अधिकारी एक साथ मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से संवाद कर रहे हैं। सम्मेलन में कानून-व्यवस्था, पुलिसिंग में सुधार, तकनीक के उपयोग और जनता से बेहतर समन्वय जैसे अहम मुद्दों पर मंथन किए जाने की संभावना है।