गयाजी में मगध सम्राट जरासंध की प्रतिमा को शनिवार की रात आसामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. सुबह जब ग्रामीण मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो देखा कि जरासंध की आदमकद प्रतिमा के हाथ तोड़े गए हैं और चेहरे को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इस घटना से पूरे चंद्रवंशी समाज में आक्रोश फैल गया है.
घटना बोधगया थाना क्षेत्र के धनावा गांव की है. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग आगामी चुनाव से पहले गांव में जातीय उन्माद फैलाने की मंशा से ऐसी हरकतें कर रहे हैं. प्रतिमा स्थापना समिति के अध्यक्ष रहे सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह समाज में उन्माद फैलाने की साजिश है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों को तत्काल पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग किया है और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो चंद्रवंशी समाज जिला से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन करेगा. घटना की सूचना मिलते ही बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. औऱ मामले की जांच कर रही है. दोषियों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी.