मैट्रिक परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश, तो छात्रा सदमें से हुई बोहोश, दोनों अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद जहां छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर एग्जाम में फेल होने की वजह से एक छात्र ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की और एक अपना परिणाम सुनते ही बेहोश हो गई।

ऐसा ही कुछ मामला मुंगेर में देखने को मिला। जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मयदरियापुर निवासी रविन्द्र मंडल के पुत्र अखिलेश कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में फेल होने की वजह से जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जिसके बाद परिजन अखिलेश को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए। समय इलाज मिल जाने के कारण उसकी जान बच गई। अखिलेश को हिन्दी विषय में सबसे कम नम्बर आए है। दूसरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी टोटो चालक पंकज कुमार यादव कि पुत्री कोमल कुमारी का है। जिसे गणित विषय कम अंक मिलने से फेल हो गई।  जिससे उसे गस्त आ गया और वो बेहोश हो गई। परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया। डॉक्टर ने बताया अब उसकी हालत ठीक है।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article