कोचिंग के लिए बस पर चढ़ रहा था छात्र, ड्राइवर ने चला दी गाड़ी, उड़े परखच्चे

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। ड्राइवर की लापरवाही के कारण नालंदा में एक इंटर स्टूडेंट की मौत हो गई। घटना हरनौत के मुढ़ारी गांव के पास की है, जहां बस ने 1 युवक को कुचल डाला। वह पढ़ने के लिए अपने दोस्तों के साथ हरनौत बाजार स्थित कोचिंग जा रहा था। मृतक की पहचान चंडी प्रखंड के शहवाजपुर गांव निवासी राम ईश्वर यादव के एकलौते पुत्र शुभम के रूप में की गई है।

बस पकड़ने के दौरान ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दी, जिसमें उसका पैर बस में फंस गया और वह बस के आगे फेंका गया। इसके बाद घटनास्थल पर बचे तो सिर्फ शुभम के मांस के लोथड़े और उसकी किताब-कॉपियां। हादसे में उसके सिर से लेकर पांव तक के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद मौत से आक्रोशित लोगों ने NH-20 जाम कर दिया और बस में आग लगा दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस वहां पहुंची, जिसके बाद जाम को खत्म कराया गया।

बुधवार को शुभम अपने दोस्तों के साथ पढ़ने के लिए हरनौत बाजार स्थित कोचिंग जा रहा था। मुढ़ारी में बजरंगी मोड़ के पास NH-20 पर बिहारशरीफ-बख्तियारपुर जाने वाली बस आकर रुकी। शुभम चढ़ ही रहा था कि ड्राइवर ने गाड़ी चला दी। इसमें शुभम का पैर बस में फंस गया और वह बस के आगे गिर पड़ा और बस उसे कुचलते हुए निकल गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर बचे तो सिर्फ शुभम के मांस के लोथड़े और उसकी किताब-कॉपियां। उसके सिर से लेकर पैर तक के परखच्चे उड़ गए और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना देखकर यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोकी। हंगामा बढ़ता देख ड्राइवर भीड़ के बीच से भाग खड़ा हुआ।

शुभम के दुनिया से चले जाने से मां चंद्रमुनि देवी और उसकी तीनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अब बहिनी के लव्वा के चुमैतै बेटवा… कहकर उसकी मां बेसुध हो रही है।

Share This Article