भागलपुर जिले के कहलगांव प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कीदवार में शिक्षण माहौल को लेकर छात्राओं ने जिला पदाधिकारी को एक आवेदन सौंपा है छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्राओं के बीच कापी का असमान रूप से वितरण किया जा रहा है साथ ही वे छात्राओं के साथ उग्र और अपमानजनक व्यवहार करती हैं, जिससे विद्यालय का शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है
हम लोग विद्यालय आते हैं पढ़ने के लिए, लेकिन प्रधानाध्यापिका हमें समय पर नहीं मिलतीं और अक्सर अपशब्दों का प्रयोग करती हैं इससे हमें काफी असहज महसूस होता है.
छात्राओं ने यह भी बताया कि प्रधानाध्यापिका समय से विद्यालय नहीं आतीं,जिससे पढ़ाई प्रभावित होती है उन्होंने जिला पदाधिकारी से विद्यालय का माहौल सुधारने और उचित कार्रवाई की मांग की है अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस शिकायत पर क्या कदम उठाता है ताकि विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण सुधर सके.