B.Ed के छात्रों ने जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर किया जमकर हंगामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर, शुक्रवार को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में B.Ed पार्ट 2 के छात्रों ने अपने रिजल्ट घोषित करने और मौखिक परीक्षा की तिथि बार-बार बदलने को लेकर कुलपति कार्यालय के समक्ष जोरदार नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया। वहीं कुलपति के अनुपस्थित रहने के कारण B.Ed के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने और मौखिक परीक्षा जल्द से जल्द लिए जाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया।

वही B.Ed के छात्र ऋतुराज ने बताया कि भागलपुर विश्वविद्यालय के द्वारा मौखिक परीक्षा की तिथि बार-बार बदले जाने से हम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हम सभी छात्र बिहार के अलग-अलग जिलों से परीक्षा देने आते हैं और अचानक मौखिक परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया जाता है जिससे हम लोगों को काफी परेशानी होती है।

साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्द से जल्द मौखिक परीक्षा लेकर रिजल्ट घोषित नहीं करते हैं तो हम लोग उग्र आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर परीक्षा नियंत्रक B.Ed के छात्रों को समझाते हुए जल्द से जल्द मौखिक परीक्षा लेकर 24 नवंबर तक रिजल्ट घोषित करने का आश्वासन दिया। तब जाकर छात्रों ने हंगामा समाप्त किया।

Share This Article