भागलपुरी लच्छा सेवई की मिठास गमक रही विदेशों तक, महज 7 दिनों में हुआ करोड़ों का व्यवसाय

Patna Desk

भागलपुर का एक ऐसा बाजार जहां महज 7 से 10 दिनों में करोड़ों रुपए का व्यवसाय होता है, मुस्लिम धर्मावलंबियों का पाक ए माह रमजान अब अंतिम पड़ाव पर है। रमजान की तिथि गुजरने के साथ ही भागलपुर के बाजारों में ईद के त्योहार की महक आनी शुरू हो गई है। मुस्लिम धर्मावलंबी अब ईद की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं ईद के त्यौहार को लेकर भागलपुर का बाजार भी गुलजार हो गया है। जहां करोड़ों रुपए की खरीदारी होती है। जी हां मैं बात कर रहा हूं भागलपुर स्थित ततारपुर के बाजार की। ततारपुर स्थित बाजार से लोगों ने ईद को लेकर बाजारों में नए-नए कपड़ों कुर्ता-पायजामा,टोपी, इत्र,सेवईयां आदि की खरीदारी शुरू कर दी है।

यहां पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से भी लोग आकर खरीदारी करते हैं। वही भागलपुर के दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल बाजार की रौनक काफी बढ़ी है। यहां की सेवई विदेश तक भी भेजी जाती है। वही इस बार भागलपुर में करोड़ों रुपए की खरीदारी का अनुमान लगाया जा रहा है। नतीजतन खुशियों का त्योहार ईद मनाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह का माहौल कायम है। कुर्ता जहां बाजार में ₹300 से ₹2000 तक का मिल रहा है वही कई तरह की टोपियां ₹100 से ₹800 तक का है ,सेवाइयों की कई किस्म है जिसमें सेवाइयों की कीमत ₹70 से 360 रुपए किलो तक का है दुकानदार शेरखान ने कहा हर साल ततारपुर में व्यवसाई लोग बाहर से आकर कई तरह की सबई, कुर्ता- पजामा, टोपी इत्र की दुकान लगाते हैं, लोग इस बाजार में दूर-दूर से आकर खरीदारी करते हैं, इस बार और सालों की वनिस्पत लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, सर्वे के हिसाब से इन सात दिनों में करोड़ों रुपए की मार्केटिंग हो चुकी है, कई तरह के टोपी कुर्ता पजामा की दुकान लगी हुई है, भागलपुर के इस ततारपुर बाजार में एक सप्ताह में करोड़ों रुपए की बड़ी मार्केटिंग हो चुकी है, इस ततारपुर के बाजार में देश-विदेश के सवाई आते हैं और यहां की भागलपुरी लच्छा सवई भी देश विदेश तक लोग लेकर जाते है दुकानदार मोहम्मद माहिर हुसैन ने बताया कि यहां पर काफी संख्या में लोग ईद की मार्केटिंग करने आते हैं ,लगभग करोड़ों रुपए की मार्केटिंग यहां पर होती है , बरसों से यहां कुर्ता पजामा टोपी सवई की भारी मात्रा में बाजार लगती है, इस बार की मार्केटिंग पहले से ज्यादा बेहतर है, चीक्वेंस कुर्ता का इस बार खास डिमांड है, वही मुंबईया टोपी रामपुरी कैप बांग्लादेशी कैप मौलाना ताज वाली टोपी बरकाती कैप लोग चाव से खरीद रहे हैं सवई व्यवसाइ इम्तियाज ने बताया कि इस ततारपुर बाजार में पटनिया सवई कलकतिया सेवई का खास डिमांड है ,यहां के सेबई देश-विदेश तक लोग लेकर जाते हैं, यहां का लच्छा सेवई देश विदेश में खूब पसंद किया जाता है, यहां की सेवई की विदेश तक खांसी धूम रहती है, इस बार बाजार अच्छा है ,व्यवसाय भी अच्छा हो रहा है।

Share This Article