चंदा वसूलने वालों की दादागिरी, मंदिर निर्माण के लिए पैसे नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर को पीटा, गाड़ी में की तोड़फोड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में मंदिर निर्माण के लिए मुंह मांगा रकम नहीं देने पर चंदा वसूलने वालों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट की। साथ ही ट्रक में भी तोड़फोड़ की। चालक किसी तरह वहां से भाग निकला और थाना पहुंचा। सूचना पाकर पुलिस ने दो आरोपी राजेश यादव एवं विष्णु देव यादव को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि बेगूसराय के मटिहानी थाना के रामदिरी गांव का ट्रक चालक शत्रुघ्न कुमार जमुई जा रहा था। ट्रक जब रास्ते में मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र के लौना खुदिया नहर के पास पहुंचा तो कुछ लोग  मंदिर निर्माण के लिए चंदा वसूल रहे थे। जिसके बाद ड्राइवर ने 10 रुपया चंदा दिया। जिसे लेने वो इंकार कर दिए। वो लोग 50 रुपया लेने का रट लगाते रहे।  इनकार करने पर ड्राइवर और खलासी आकाश कुमार के साथ गाली गलौज किया। साथ ही धमकी दिया कि इस रास्ते पर  चलने के लिए रंगदारी देना ही होगा। बाद में हाथ में लिए लाठी डंडे से चालक की पिटाई किया । जिससे ड्राइवर का  हाथ फूल गया है। चंदा मांगने वालों ने गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया।

ट्रक ड्राइवर द्वारा अफजलनगर खुदिया के विसुनी यादव, बादल यादव, संतोष यादव, उमेश सिंह, राजीव यादव, राजेश यादव, विष्णु देव यादव कई अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध आरोप लगाए गए हैं।  चालक द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी उन लोगों ने रंगदारी लिया है। पुलिस द्वारा चालक के बयान पर प्राथमिकी संख्या 42/22 दर्ज कर लिया गया है ।  पंकज कुमार डीएसपी ने बताया इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है दोनों व्यक्तियों के पास है 862 रुपया भी बरामद किया गया है।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article