भागलपुर: बम ब्लास्ट मामले की आवाज सदन तक पहुंची, विधायक अजीत शर्मा ने कहा प्रशासन की कार्यशैली है पूर्णरूपेण सिस्टम फेल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में बिहार विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा आज ततारपुर के काजबलीचक वार्ड नंबर 19 पहुंचे। बम धमाका में मारे गए एवं घायल परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि उनकी बातें प्रशासन तक पहुंचाई जाएगी और जल्द सहयोग के लिए सहायता राशि व नौकरी दिलाने की बातें भी की है। वहीं मीडिया से बात करते हुए बिहार विधानमंडल दल के नेता व भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि प्रशासन पूर्णरूपेण फेल हैl

प्रशासन को चाहिए था कि यह लोग कई वर्षों से पटाखे का व्यापार कर रहे थे जबकि इनलोगों के पास लाइसेंस भी नहीं था। इस घटना के पूर्णरूपेण जिम्मेदार प्रशासन है। बिना इसके मिलीभगत के संभव नहीं था कि शहर के बीचोबीच इतना बड़ा बारूद का खेल धड़ल्ले से चल रहा हो। रात में बम व पटाखे बनते थे और सुबह 04 बजे तक उसकी सप्लाई हो जाती थी। आखिर इसके पीछे कौन था? वहीं विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मैंने सदन में भी आवाज उठाई है। इस घटना के जो भी दोषी हैं उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। बम ब्लास्ट की बात को लेकर सदन में कहा कि प्रशासन की कार्यशैली पूर्णरूपेण सिस्टम फेल है जिससे इतनी बड़ी घटना हुई l

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article