NEWSPR डेस्क। बिहार के वार्ड सचिवों ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राज्यभर के तमाम वार्ड सचिव आज राजधानी पटना में एकजुट होकर बैठक कर रहे हैं. बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे वार्ड सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बिहार सरकार अपने वादों से मुकर रही है. नीतीश कुमार जी चौथी बार मुख्यमंत्री बन गए हैं. फिर भी वार्ड सचिवों की अनदेखी हो रही है. सत्ता में आने से पहले उनके विधायक ने वादा किया था कि वो वार्ड सचिवों को बहुत जल्द वेतनमान दिलाएंगे. लेकिन वो वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ. वार्ड सचिव वर्षों से मुफ्त में सेवा देते आ रहे हैं. लेकिन अब हम अपना हक लेकर रहेंगे. सड़क पर उतरेंगे, और सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल भी करेंगे.
नौकरी छोड़कर पंचायत में काम करने आए युवा:-
सचिव चंदन कुमार ने बताया कि राज्यभर में लगभग एक लाख चौदह हजार से ज्यादा वार्ड सचिव कार्यरत्त हैं. मुफ्त में सेवा दे रहे हैं. नल-जल योजन समेत वार्ड के अंदर तमाम तरह की सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही और सफल तरीके से करा रहे हैं. फिर भी सरकार एक रुपए नहीं दे रही है. कोई आधार ही नहीं है. जबकि हजारों युवा नौकरी छोड़कर वार्ड के हालात को सुधारने के लिए जदोजहद कर रहे हैं.
गौरतलब है कि वार्ड सचिव बिहार के लगभग सभी पंचायतों के वार्ड में सरकारी कार्यों का क्रियान्वयन करते हैं. उसमें से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई ड्रीम प्रोजेक्ट भी शामिल हैं.
पटना से चन्द्रमोहन की रिपोर्ट