भागलपुर में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. सिल्क सिटी में 2 दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. वहीं देर रात जिले के कई हिस्सों में बूंदाबांदी होने के बाद सुबह-सुबह ठंडी हवा चल रही है.
तो वहीं बारिश होने की संभावना बनी हुई है. सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम के बदलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल गई है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बूंदबंदी के कारण तैयार फसलों को नुकसान पहुंचा है.