बिहार में होली पर रहेगा मौसम शुष्क, तापमान में होगी बढ़ोतरी

Patna Desk

बिहार में इस बार होली का जश्न शुष्क और हल्की गर्मी के बीच मनाया जाएगा। मार्च की शुरुआत के साथ ही ठंड लगभग खत्म हो चुकी है और तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, अगले सात दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना नहीं है, जिससे होली के दौरान मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा।

फिलहाल राज्य का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जो 12 से 13 मार्च के बीच तीन से चार डिग्री तक बढ़ सकता है। इसके चलते दिन में हल्की गर्मी का एहसास होगा, जबकि न्यूनतम तापमान भी धीरे-धीरे बढ़कर 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है।

होली के दिन सुबह और रात के समय ठंड महसूस नहीं होगी, लेकिन दिन के समय धूप तेज रह सकती है। ऐसे में रंग खेलने के दौरान लोग पानी और ठंडे पेय पदार्थों का अधिक इस्तेमाल कर सकते हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि मार्च के मध्य तक बिहार में तापमान और बढ़ सकता है, जिससे गर्मी जल्दी दस्तक दे सकती है।

इस साल होली खेलने वालों को ठंड या बारिश की कोई चिंता नहीं होगी, क्योंकि मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। हालांकि, दोपहर में तेज धूप से बचने और खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए सावधानी बरतना जरूरी होगा।

Share This Article