NEWSPR डेस्क। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सिर आज सेहरा सज गया है। आज सुबह से ही दिल्ली के साकेत स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर समारोह हो रहा है। सगाई के बाद जयमाला हो चुका है। अब तेजस्वी यादव अपनी होने वाली पत्नी रेचल के साथ सात फेरे लेंगे। ये शादी लालू परिवार के खास पुरोहित भृगुनाथपति दुबे करा रहे हैं। बुधवार को आनन-फानन में पंडित दुबे को दिल्ली बुलाया गया। लालू यादव के सभी बच्चों की शादियां पंडित दुबे ने ही करवायी हैं। ऐसे में लालू के छोटे बेटे की शादी का जिम्मा भी उन्हें ही सौंपा गया है। तेजस्वी यादव और उनकी होने वाली दुल्हन रेचल की दोस्ती 7 साल पुरानी है। वह चंडीगढ़ के व्यवसायी की बेटी हैं और हरियाणा की रहने वाली हैं।
तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली स्थित सैनिक फार्म हाउस में हो रही है। शादी की रश्मे भी शुरू हो चुकी है। बाराती-साराती के लोग फार्म हाउस पहुंच गये हैं। फार्म हाउस के अंदर मीडिया को एंट्री नहीं दी गई है। मीडिया को रोकने के लिये चप्पे-चप्पे पर बाउंसर्स तैनात किये गये हैं। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सैनिक फार्म के अंदर मौजूद हैं। परिवार के करीबी रिश्तेदारों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। विवाह कार्यक्रम से मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा गया है। परिवार और कुछ खास आमंत्रित लोगों को छोड़ किसी की एंट्री नहीं है। प्रवेश द्वार से लेकर चप्पे-चप्पे पर बाउंसरों की तैनाती की गयी है।
बताया जाता है कि तेजस्वी की शादी को लेकर तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रही थी, लेकिन इस बात को गुप्त रखा गया था। परिवार के कुछ प्रमुख सदस्यों को छोड़कर इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी गयी थी। गुरुवार की सुबह में ही हल्दी कलश पूरे परिवार ने विधि विधान के साथ किया। दोपहर बाद रिंग सेरिमनी के बाद दोनों शादी के मंडप पर बैठ गये। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में इक्के-दुक्के बाहरी लोगों के अलावा परिवार के सभी सदस्य मौजूद हैं। सगाई के साथ आज ही शादी की रस्म भी पूरी की जा रही है। पूरा आयोजन हिंदू रीति रिवाज से हो रहा है।