घाटों को सही करने का कार्य अपने अंतिम चरण में,जिला प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा मॉनिटरिंग

Patna Desk

मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न गंगा घाटों सहित अन्य घाटों को सही करने का कार्य अपने अंतिम चरण में । जिला प्रशासन के द्वारा लगातार घाटों का किया जा रहा मॉनिटरिंग । गंगा घाटों को सीढ़ी नुमा बना की जा रही बैरिकेटिंग , के साथ घाटों पे व्यापक तौर पे लाइटिंग सहित कंट्रोल रूम सहित सीसीटीवी लगा सुरक्षा और सुविधा को किया जा रहा पुख्ता। जिला प्रशासन के द्वारा जिले के खतरनाक घाट सहित सामान्य घटाओं की सूची भी की गया जारी । मुंगेर डीएम अवनीश कुमार ने बताया कि जिले के प्रमुख गंगा घाट जिसमे कष्टहरणी गंगा घाट , बबुआ गंगा घाट और सोझी गंगा घाट के अलावा अन्य गंगा घाट सहित तालाब और पोखरों में बने घाट और उन घाटों पर छठव्रतियों को दी जाने वाली सुविधा का कार्य अब अपने अंतिम चरण है ।

जिले के खतरना घाटों को पूरी तरह बैरिकेटिंग कर छठव्रतियों को वहां छठ न करने की अपील की गई है तो सामान्य घाटों को सीढ़ी नुमा बनाया गया ताकि छठव्रती सही ढंग से छठ कर सके। वहीं घाटों और घाट आने वाले मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा को लगाया गया साथ ही घाटों पे चेंजिंग रूम , सहित व्यापक तौर पे लाइट की व्यवस्था की गई है। कंट्रोल रूम को भी स्थापित किया गया जहां से लगातार मायकिंग की भी किया जाता रहेगा। गंगा में sdrf और स्थानीय गोताखोरों की तैनाती वोटों पे की गई है ।छठव्रतियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव प्रयत्न किया जा रहा है ।

Share This Article