सोनपुर मेला का उद्घाटन भव्य तरीके से हुआ, लेकिन शुरुआती दिनों में थियेटर न चलने से व्यवसायियों और दर्शकों में मायूसी छाई हुई थी। अब, जिला प्रशासन ने थियेटर प्रदर्शन के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है, जिससे इस गतिरोध का अंत हो गया है।प्रशासन ने थियेटर चलाने की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी है।
इसके बाद थियेटर के शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक उमड़ पड़े। टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें दिखने लगीं, और मेले में युवाओं की भारी भीड़ जुटने लगी।थियेटर के कद्रदान अब “काजल को करीब से” और “पायल को पास से” देखने का आनंद ले सकेंगे। प्रशासनिक मंजूरी के बाद मेले में रौनक लौट आई है, और व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे हैं।सोनपुर मेले का यह थियेटर अब लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गया है, और मेले में उत्साह का माहौल है।