NEWSPR डेस्क। सुपौल में बदमाशों के आतंक से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। साथ ही बदमाशों ने अपनी हरकत से पुलिस डिपार्टमेंट के भी नाक में दम किया हुआ है। यहां बदमाश पुलिस की वर्दी में लूटपाट को अंजाम दे रहे। चेक पोस्ट पर चेकिंग क दौरान वाहन चालकों से मांगते हैं पैसे और नहीं देने पर गाड़ी उठा कर ले जाते।
दरअसल जिला मुख्यालय के दक्षिणी हटखोला रोड स्थित बालाजी होटल के पास बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति को लूटा है। पीड़ित के मुताबिक वह मोटरसाइकिल पर सवार हो कर कहीं जा रहा था। तभी बालाजी होटल के पास एक अन्य मोटरसाइकिल पर खाकी वर्दी पहने दो व्यक्तियों ने रुकने का इशारा किया। पुलिस वाला समझकर प्यारे लाल ने मोटर साइकिल रोक दी। इसके बाद खाकी वर्दी पहने दोनों व्यक्तियों ने उससे मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात की मांग की जिसपर उसने कागज साथ में नहीं होने की बात बताई। कागज नहीं होने की स्थिति में दोनों ने प्यारे लाल से एक हजार रूपये देने की बात कही जिसपर प्यारे लाल ने कहा कि इतने रुपये उसके पास नहीं हैं।
दोनों वर्दी पहने व्यक्तियों ने उसकी मोटरसाइकिल ले ली और थाने पर आने के लिए कहा। फिर दोनों उसकी मोटरसाइकिल लेकर चले गए। जब प्यारे लाल थाना पर गया तो वहां पता चला कि कोई मोटरसाइकिल थाना नहीं लाई गई है। ना ही कहीं वाहन जांच अभियान चल रहा ह। उसके बाद घटना की सारी जानकारी उसने पुलिस को दी। वहीं मामला सुनकर पुलिस चौंक गई और हरकत में आ गई। पुलिस घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी खंगालने में जुट गई। फिलहाल पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।