NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पीएमसीएच कैम्पस में चोरों का आतंक देखने को मिल रहा था। लगातार पीएमसीएच में चोरी की घटनाओं का अंजाम दे रहे थे। कल भी पीएमसीएच अस्पताल के जीवक छात्रावास में कई इंटर्न डॉक्टर के रूम से चोरों ने मोबाइल फोन, टैब, ईयर फोन सहित कई महंगे सामानों को चुरा लिया और फरार हो गया। छात्र के छानबीन करने के बाद भी कुछ पता नही चला फिर डॉक्टरों ने सीसीटीवी कैमरा को देखा। जिसमें एक संदिग्ध को देखा गया।
वहीं संदिग्ध फिर दूसरे दिन घड़ी चुराकर भाग रहा था जिसे जीवक छात्रावास के छात्रों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। फिर डॉक्टरों ने उस चोर को पीएमसीएच टीओपी के हवाले कर दिया। टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने जब पूछताछ की तो चोर के निशानदेही पर चार और लोगों की गिरफ्तारी की गई। वही टीओपी प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार जो कि बेलछी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और पटना के अलग-अलग जगहों में आकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। फिर वही चोरी किये मोबाइल को पकड़ाए गए चारों लोगों को बेच देते थे। जिसके बाद चारों लोग उसे अलग अलग लोगो को महंगे दामो में बेच देते थे। हालांकि चोरों को पकड़ने के बाद पुलिस अब राहत की सांस ले रही है। फिलहाल पुलिस पांचों को जेल भेजने की कवायद शूरु कर दी है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट