भागलपुर में CRPF के असिस्टेंट कमांडर आयुष कुमार की शादी में चोरों ने 5 लाख रुपए के जेवरात, 25 हजार नगद की चोरी कर ली. शादी समारोह था सभी लोग सोने चले गए. सुबह 4 बजे चोर मैरिज हॉल में घुसे और घटना को अंजाम दिया सुबह सभी लोग जब जगे तो हंगामा करने लगे.विवाह भवन के कर्मी पर परिजन चोरी का आरोप लगा रहे. परिजनों का कहना है कि मैरिज हॉल के संचालक इसमें मिले हैं लाखों रुपए देकर हॉल बुक किया और लाखों रुपए की चोरी हो गई.
गुस्साए परिजन ने हंगामा किया घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र के आनंद कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल की है।
मैरिज हॉल में सीसीटीवी नहीं-बताया जा रहा है की शादी में हजारों की संख्या में फैमिली और दोस्त के साथ-साथ अन्य परिजन भी आए थे.मैरिज हॉल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। मैरिज संचालक शिव कुमार ने बताया कि परिजन ने रात में हंगामा किया मामले को लेकर पुलिस के पास जा रहे हैं. बता दे सुल्तानगंज निवासी राजेश कुमार चौधरी के बेटे आयुष कुमार की शादी भागलपुर के भीखनपुर के गुमटी नंबर 1के रहने वाले विनय कुमार वर्मा की बेटी कुमारी से हुई है.