लोहे की ग्रिल उखाड़कर सात लाख की चोरी, रिवाल्‍वर भी उठा ले गए बदमाश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोपाल एयरपोर्ट रोड स्थित एक पाश कालोनी में सूने मकान की ग्रिल उखाड़कर चोर लाइसेंसी रिवाल्वर सहित लाखों रुपये का माल समेटकर ले गए। यह कालोनी कवर्ड कैंपस है। यहां 24 घंटे सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहते हैं। उधर निशातपुरा क्षेत्र में रहने वाली सेवानिवृत्त महिला एवं बाल विकास अधिकारी के सूने मकान से चोर नकदी सहित लगभग एक लाख रुपये का सामान लेकर चंपत हो गए। घटना के समय महिला नोएडा में रहने वाली अपनी इकलौती बेटी के पास गई हुई थीं।

कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक 52 वर्षीय चंद्रप्रकाश लालवानी 13, हेल्टन कोर्ट कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं। वह पेशे से ठेकेदार हैं। 27 नवंबर को वह सपरिवार इंदौर गए थे। वहां से वे लोग जयपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने चले गए थे। सोमवार रात करीब 12 बजे चंद्रप्रकाश वापस घर लौटे। ताला खोलने पर पता चला कि किसी ने दरवाजा अंदर से बंद कर रखा है। उन्हें आशंका हुई कि शायद चोर घर के अंदर मौजूद हैं।

इस वजह से उन्‍होंने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए कालोनी में तैनात सुरक्षकर्मियों को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद घर का चारों तरफ से मुआयना किया, तो देखा कि घर के पिछले हिस्से की लोहे की ग्रिल उखड़ी हुई थी। वहां से अंदर घुसकर पुलिस ने घर के दरवाजे खोले। कमरों में तमाम सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों के ताले एवं लाकर टूटे हुए थे। उसमें रखे नकद रुपये, सोने-चांदी के जेवर और .32 बोर की रिवाल्वर भी गायब थी।

चोर सात लाख रुपये से अधिक का सामान ले गए हैं। चंद्रप्रकाश के मुताबिक उनके घर के आसपास मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है। उसमें कई मदजूर काम करते हैं। आशंका है कि रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। उनके घर में सीसीटीवी नहीं लगे रहने के कारण संदेहियों के फुटेज भी नहीं मिल सके हैं। पुलिस कालोनी के गेट पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।

Share This Article