बिहार सचिवालय सेवा के श्रम संसाधन विभाग में कार्यरत प्रशाखा पदाधिकारी संजीव तिवारी के घर में देर रात चोरी की घटना हुई। चोरों ने मुख्य दरवाजे का गेट काटकर घर में प्रवेश किया और सभी कमरों को खंगाल लिया। पड़ोसियों ने सुबह संजीव तिवारी को फोन पर इसकी सूचना दी और वीडियो कॉल करके स्थिति दिखाई।
बताया जा रहा है कि चोर सोना-चांदी के जेवर, नकदी और पीतल के बर्तन लेकर भाग गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, संजीव तिवारी को लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर थाने की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है, जबकि संजीव तिवारी पटना से बाहर थे वो लौट रहे हैं।