फिर खाकी वर्दी हुआ शर्मसार, रंगेहांथ भाभी को दारोगा के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ा, भाभी को नग्न हालत में देख ननद के उरे होश

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। कटिहार जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ फिर एक वर्दी वाले ने खाकी को शर्मसार कर दिया। आपको बता दें कि बरारी थाना में तैनात SI बालेश्वर प्रसाद को लोगों ने बीती रात आपत्तिजनक हालत में एक महिला के घर में उसके साथ पकड़ लिया। वही महिला के पति दिव्यांग है.

बीती रात उस दिव्यांग व्यक्ति के परिजनों ने रंगे हाथ SI बालेश्वर को उस महिला के घर में ही आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। आरक्षी अधीक्षक को घटना की सूचना दिए जाने के बाद बरारी थाना पुलिस पहुंचकर आरोपी SI को पकड़ लिया है। आगे करवाई की जा रही है। उधर, इस घटना को लेकर लोगों की पुलिस पर भारी नाराजगी है।

वहीं दारोगा के पकड़े जाने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस बीच दारोगा ने कहा कि वो यहां कुछ भी गलत करने नहीं आया था और उसे बेवजह की पकड़ा गया है, लेकिन लोगों ने उसकी कोई बात नहीं मानी है।

Share This Article