सोन नदी में उफान से रोहतास में बाढ़ का खतरा, प्रशासन हाई अलर्ट पर

Jyoti Sinha

पटना/रोहतास: बिहार में मानसून की गतिविधियां एक बार फिर तेज़ हो रही हैं, लेकिन इसके साथ ही नदियों का रौद्र रूप भी सामने आने लगा है। रोहतास जिले में सोन नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ने से बाढ़ की आशंका गहराने लगी है।

मौजूदा हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सोन नदी का पानी लगातार खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है, जिससे तटीय इलाकों में दहशत का माहौल है।,

जलस्तर में इस अप्रत्याशित वृद्धि के बाद प्रशासन ने तटवर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों में कंट्रोल रूम से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अगर बारिश की तीव्रता यूं ही बनी रही, तो आने वाले दिनों में हालात और गंभीर हो सकते हैं।

Share This Article