दुर्गा पूजा के नवमी तिथि को कुमारी कन्या को भोजन कराने का एक अलग ही है महत्व

Patna Desk

भागलपुर,दुर्गा पूजा का हर एक दिन का अलग-अलग विशेष महत्व होता है। नवरात्रि में माता दुर्गा का नौ रूप का पूजा होता है। लेकिन नवमी तिथि के दिन कुमारी कन्या को भोजन कराने का अलग ही महत्व होता है।

हालांकि नवरात्रि के नौ दिन में हर एक दिन कुंवारी कन्या का पूजन करने का विधान है. कन्या के पूजन से घर में आने वाले सभी प्रकार के संकट दूर हो जाते हैं. साथ ही आदिशक्ति स्वरूप माता दुर्गा बेहद प्रसन्न होती हैं.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कन्या पूजन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और साधक को धन, समृद्धि, और संतान सुख की प्राप्ति होती है। यह पूजा न केवल आर्थिक उन्नति, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक शांति भी प्रदान करती है। इसके अलावा कन्या पूजन करने से व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि आती है। इसी को लेकर भागलपुर में भी आज सवेरे से ही कुमारी कन्या को भक्त भोजन करा रहे है एवं उन्हें दक्षिणा स्वरूप 16 श्रृंगार की सामग्री भी देते महिला भक्त नजर आ रही है क्योंकि कहा जाता है की कुमारी कन्या मां दुर्गा का ही एक रूप है और मां दुर्गा को 16 श्रृंगार काफी पसंद है।

Share This Article