आरा में डीएपी की भारी किल्‍लत, कई जगहों पर किसान महा सभा ने किया प्रदर्शन, गेहूं और तिलहन की बुआई पर असर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में डीएपी की भारी किल्‍लत हो गई है। इससे त‍िलहन और गेहूं की बुआई काफी धीमी रफ्तार से हो रही है। आरा में इसको लेकर कई जगहों पर किसानों ने रोड पर उतर कर प्रदर्शन भी किया। आपको बता दें रबी की बोआई का समय चल रहा है। इस सीजन में गेहूं के साथ तेलहन की बोआई की जाती है। फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसान खाद का प्रयोग करते हैं। इसमें रासायनिक खाद, जैविक खाद, कंपोस्ट आदि प्रमुख हैं। इस समय रासायनिक खाद खासकर डीएपी के लिए हाहाकार की स्थिति है। इसके लिए किसान सड़कों पर उतर रहे हैं।

डीएपी खाद की कालाबाजारी की रोकथाम के साथ कई अन्य मुद्दे पर किसान महा सभा द्वारा पूरे बिहार में 2 घण्टे का चक्का जाम किया गया , इस दौरान आरा के बस स्टैंड के पास चक्का जाम किया गया। जाम के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि एमएसपी की गेरेन्टी और काला बाजारी जल्द से जल्द नही रोकी गयी तो आगे भी प्रदर्सन किया जाएगा।

Share This Article