भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 50 में पिछले तीन सालों से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। लगातार किल्लत से परेशान लोगों का सब्र अब टूट चुका है। सोमवार को वार्ड की दर्जनों महिलाएं नगर निगम पहुंचीं और मेयर से मुलाकात कर पानी की समस्या का जल्द समाधान करने की गुहार लगाई।महिलाओं ने मेयर को ज्ञापन भी सौंपा और बताया कि वार्ड में पानी की टंकी मौजूद होने के बावजूद उन्हें नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं मिल रही है।
कई बार नगर निगम में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। परेशान महिलाओं ने कहा कि बीते तीन सालों से वे पानी की किल्लत झेल रही हैं, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। वहीं, मेयर ने वार्ड 50 की महिलाओं को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या पर गंभीरता से विचार कर जल्द ही समाधान किया जाएगा। लोगों का कहना है कि अब वे केवल आश्वासन नहीं बल्कि समस्या का स्थायी समाधान चाहते हैं.