नगर परिषद सुल्तानगंज के पांच,सात,आठ सहित अन्य वार्ड में घुसा गंगा का पानी

Jyoti Sinha

भागलपुर सुल्तानगंज नगर परिषद सुल्तानगंज के वार्ड 5,7,8,सहित अन्य वार्ड में गंगा का जलस्तर घुसने पर हजारों एकड़ फसल बर्बाद, हजारों घरों में घुसा पानी सरकार के द्वारा इन परिवारों को कोई सहायता नहीं/इस मामले में वार्ड पार्षद सात के रुबी देवी ने बताया कि हमारे वार्ड में दस दिनों गंगा का पानी घुसने पर हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गया है और लगभग हमारे वार्ड के दर्जनों लोगों के घर में पानी घुसने पर सरकार के द्वारा कोई भी सुविधा नहीं मिल पाया है.

इसके लिए विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल,सीओ रवि कुमार, विडिओ संजीव कुमार से दुरभाष पर बातचीत किया गया है इन सभी परिवारों को सरकारी सहायता देने की बात कही गई है इस दौरान दर्जनों बाढ़ प्रभावित लोग मौजूद थे.

Share This Article