मुंगेर जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नगरपंचायत के रायकड़ गांव में घर के सामने रखे धान को फैंकने के दौरान दो सहोदर भाईयों के परिवारों के बीच विवाद हुआ जिसमे छोटे भाई मंटू यादव ने अपने मंझले भाई उपेंद्र यादव के सर पर लाठी से प्रहार कर दिया।जहां इलाज के दौरान उपेन्द्र यादव का भागलपुर के जवाहर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में मौत हो गई।
मृतक उपेन्द्र यादव की मां यशोदा देवी एवं बेटी डोली कुमारी ने बताया की उपेंद्र यादव अपने खेत से धान लाकर बड़े भाई विनोद यादव के घर के सामने रखा था। वही आरोपी भाई मंटू यादव की पत्नी झाड़ू दे रही थी वही घर के पास रखे धान पुआल पर कचरे को गिरा कर धान फेक रही थी। इसी बात को लेकर मृतक उपेंद्र यादव ने जैसे ही अपने छोटे भाई को कहने के लिए जा रहा था तभी छोटे भाई मंटू यादव ने उसके सर पर लाठी से हमला कर दिया। जिसके कारण उपेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में परिजनों ने उसे प्राथमिक की स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उपेंद्र यादव की मौत हो गई।उपेंद्र यादव की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया ।मृतक घर का एक मात्र कमाउ सदस्य था।मृतक को दो पुत्री एवं दो पुत्र है ।परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।उपेंद्र यादव की मौत की जानकारी मिलने के बाद तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर मृतक के घर पहुंचे घटना की जानकारी ली। एसडीपीओ तारापुर ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने मंझले भाई के सर डंडा चला दिया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.