स्वच्छता कर्मी के बहाली को लेकर मुखिया और वार्ड पार्षद में हुआ जमकर मारपीट

Patna Desk

कैमूर, चैनपुर थाना क्षेत्र के सिरबिट गांव में स्वच्छता कर्मियों की बहाली को लेकर लगाए गए ग्राम सभा के दौरान मुखिया और वार्ड पार्षद में हुआ जमकर मारपीट, दोनो ने एक दूसरे पर गलत तरीके से बहाली होने का लगाया आरोप मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को कराया शांत सूचना मिलते ही चैनपुर बीडीओ ने कहा मामले की कराई जाएगी जांच, उसके बाद होगा उचित कार्रवाई.

वही चैनपुर बीडीओ ने बताया कि स्वच्छता कर्मियों का बहाली को लेकर सिरबीट गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जहां गलत तरीका से कागज देने और बहाली करने का मुखिया पर वार्ड पार्षदों ने लगाया आरोप लगाकर मुखिया और वार्ड पार्षद में मारपीट का मामला सामने आया है, उनलोगों के द्वारा पहले ही डायल 112 पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया था जहां पुलिस द्वारा मामला शांत कराया गया. इस मामले में पूछे जाने पर भभुआ एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि जांच गहनता से कराया जाएगा उसके बाद जो भी मामला सामने आएगा उसी के अनुसार उचित कार्रवाई किया जाएगा अगर स्वच्छता कर्मियों का बहाली गलत तरीके से हुई होगी तो रद्द कर पन: नए सिरे से कराया जाएगा गलत तरीके से कराया गया स्वच्छता कर्मियों का बहाली रद्द किया जाएगा।

Share This Article