भागलपुर के बच्चों में होगा सृजन विवर्तन और परिवर्तन,होगा बच्चों का करियर काउंसलिंग

Patna Desk

भागलपुर के बच्चों में सृजन विवर्तन और परिवर्तन लाने के लिए एक विशेष पहल की जा रही है, खासकर 11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए एक करियर काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है यह करियर काउंसलिंग 11 अप्रैल को भागलपुर टाउन हॉल में दोपहर के तकरीबन 2:00 बजे आयोजित की जाएगी, इस करियर काउंसलिंग में 11वीं और 12वीं के बच्चों के साथ मध्य प्रदेश के अवंतिका विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति सुरेंद्र एन रहमतकर कई बिंदुओं पर वार्ता करेंगे साथ ही इस करियर कौन से दिन में भागलपुर के भी कई संस्थाओं के कई विषयों के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे, को लेकर आज सत्यम वेव संस्थान में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, प्रेस वार्ता के दौरान मध्य प्रदेश अवंतिका विश्वविद्यालय से आए प्रतिकूलपति ने कहा कि यह काउंसलिंग करियर और मार्गदर्शन के लिए है जो बच्चे अवंतिका विश्वविद्यालय में अपना नामांकन करते हैं वह अपने सपने को सुचारू रूप से बेहतर बनाते हुए अपने सपने को साकार कर सकते हैं, मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय में टेक्निकल विषय के साथ-साथ बच्चों में कई करिकुलम एक साथ डाला जाता है जिससे बच्चों के अंदर सर्वांगीण विकास होता है और वह अपने लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करते हैं.

यह विश्वविद्यालय बच्चों के अंदर सृजन विवर्तन और परिवर्तन पैदा करता है उन्होंने कहा यहां सिर्फ डिग्रियां नहीं दी जाती डिग्री लेने से पहले उन्हें प्रैक्टिकल पर ज्यादा फोकस करना पड़ता है वहीं उन्होंने भागलपुर के शिक्षकों के बारे में कहा भागलपुर के शिक्षक बिल्कुल मेहनती है और गुनी है यहां सभी शिक्षकों में एक जुट है यह अच्छी बात है, उन्होंने कहा कि अगर यहां के बच्चे अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश अवंतिका विश्वविद्यालय में जरूर नामांकन कारण उनका भविष्य उज्जवल होगा, भागलपुर सत्यम वेव के निदेशक राकेश कुमार ने भी 11वीं और 12वीं के छात्रों को इस काउंसलिंग में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया ताकि बच्चे अपने सपने को किस तरह अनुशासित ढंग से पूरा कर पाए। वही प्रेस वार्ता के दौरान भागलपुर के कई संस्थाओं के निदेशक व शिक्षक मौजूद थे। बच्चों के बेहतर भविष्य बनाने को लेकर मध्य प्रदेश अवंतिका विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति सुरेंद्र एन रहमतकर करेंगे बच्चों से वार्तालाप.

Share This Article