NEWSPR DESK- बिहार पुलिस और गृह विभाग के तहत आने वाली विभिन्न शाखाओं में लगभग 30 हजार पद खाली पड़े हैं। इनमें से 25 हजार से ज्यादा पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने हैं, जबकि करीब 5 हजार पद प्रोन्नति के आधार पर भरे जाने की प्रक्रिया में हैं। रोजगार से संबंधित मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में प्रस्तावित बैठक के लिए गृह विभाग ने रिक्तियों और नियुक्ति की वर्तमान स्थिति पर एक अपडेटेड रिपोर्ट तैयार की है।
बिहार पुलिस में फिलहाल 21 हजार से अधिक सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। लिखित परीक्षा संपन्न हो चुकी है, और अब शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अनुमान है कि यह भर्ती प्रक्रिया मार्च-अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। इसके अलावा, 1806 अवर निरीक्षकों (दारोगा) की बहाली भी होनी है, जिसके लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है।विभाग के स्तर से रोस्टर क्लीयरेंस का काम किया जा रहा है।
वहीं, डीएसपी मूल कोटि के 153 पदों पर सीधी नियुक्ति को लेकर भी बीपीएससी को अधियाचना भेज दी गयी है। चालक सिपाही के 4361 और आशु सहायक अवर निरीक्षक के 305 पद भी रिक्त हैं। चालक सिपाही के पदों पर नियुक्ति का मामला सामान्य प्रशासन विभाग के विचाराधीन है। इसके अलावा, आरक्षी शाखा में ही चौकीदार के 10 हजार 838 पद, बिहार पुलिस क्षेत्रीय निम्नवर्गीय लिपिक के 61 पद और परिचारी (विशिष्ट) के 979 पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।इसी तरह, बिहार पुलिस रेडियो में दारोगा (तकनीकी) के रिक्त 42 में से 22 पदों, सिपाही (प्रचालक) के रिक्त 933 पदों और सिपाही (तकनीकी) के रिक्त 33 पदों पर नियुक्ति को लेकर गृह विभाग को अधियाचना मिल गयी है, जिसे शीघ्र संबंधित आयोग को भेजा जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, गृह विभाग के आरक्षी शाखा में एएसपी के 18, सीनियर डीएसपी के 50, डीएसपी के 83 और स्टाफ ऑफिसर के पांच पद रिक्त हैं। इन्हें प्रोन्नति से भरा जाएगा। एफएसएल में सहायक निदेशक के 91 रिक्त पदों में से 51 पद और वरीय वैज्ञानिक सहायक के कुल 101 रिक्त पदों पर बहाली को लेकर सीआइडी से रोस्टर क्लियरेंस मिलना बाकी है। इसके साथ ही सहायक निदेशक के शेष रिक्त 40 पद, निदेशक के आठ, अपर निदेशक के पांच और उप निदेशक के 12 रिक्त पदों को भी प्रोन्नति से भरा जाएगा।गृह विभाग के अभियोजन निदेशालय में सहायक अभियोजन निदेशक के रिक्त 271 पदों में से 256 पदों पर सीधी नियुक्ति को लेकर अधियाचना भेजने की कार्रवाई की जा रही है, जबकि निम्नवर्गीय लिपिक के 69 पदों पर नियुक्ति को लेकर कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेज दी गयी है।
जिला व अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी के रिक्त 315 पदों को प्रोन्नति से भरा जाएगा।बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में कनीय अभियंता के 31, लेखा सहायक के 16, निम्नवर्गीय लिपिक के 21, आशुटंकक व टंकक के 23 व अनुसेवक के 55 पदों पर बहाली होगी। कारा निरीक्षणालय में निम्नवर्गीय लिपिक के रिक्त 180 पद, डॉक्टरों के रिक्त करीब 159 पद, मिश्रक के 46, एएनएम के 30, प्रोबेशन ऑफिसर के 39 सहित अन्य तकनीकी पदों पर नियुक्ति की जानी है।
अग्निशमन कार्यालयों में फायरमैन के 250 और फायरमैन चालक के 100 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न स्तर पर रिक्त 534 पदों को प्रोन्नति से भरने की कार्रवाई की जाएगी। होमगार्ड में सिपाही के 334, सिपाही चालक के 57, अधिनायक लिपिक के 128, अधिनायक अनुदेशक के 244, कंपनी कमांडर के 130 और जिला समादेष्टा के 13 रिक्त पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई होगी।