सोमवार को बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हजार 455 हो गई है। जबकि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 187 हो गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार में अब तक कुल 17 हजार 535 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं फिलहाल बिहार में कोरोना के 9 हजार 732 एक्टिव मरीज हैं। बता दें कि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 19 जुलाई तक की रिपोर्ट के अनुसार 349 नए मरीज मिले हैं। जबकि 727 केस 18 जुलाई और उससे पहले के हैं। मतलब बिहार में फिर से 1076 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 27 हजार 455 हो गई है।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक पटना से मरीज मिले हैं। पटना से 3 हजार 894 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जिनमें से 28 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 2 हजार 137 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1 हजार 729 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। पटना के बाद दूसरे स्थान पर भागलपुर है जहां से अब तक 1 हजार 699 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 1059 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 16 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल 624 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है जहां से 1156 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 868 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 8 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 280 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। बिहार में चौथे नंबर पर सिवान है जहां से 1107 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 621 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 7 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 479 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। वहीं बिहार में पांचवें नंबर पर बेगूसराय है जहां से 1090 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 756 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 8 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 326 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं।