Alert ! 1 जून से बदल जाएंगे ये 5 नियम, आम-खास सब पर पड़ेगा असर

Patna Desk
Rule Changes From June 2021

1 जून 2021 से कोरोना काल में पाबंदियों में ढील के साथ ही कई बैंकिंग और अन्य नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका आपकी रोजमर्रा की जिदंगी पर खास असर होने वाला है, हर महीने के शुरू होते ही कई नियम बदल जाते हैं. जिसकी वजह से हम प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होते हैं. लेकिन इन नियमों की जानकारी होने पर हम बच जाते हैं. ऐसे ही 1 जून से भी कई नियम बदल रहे हैं, जिनका सीधा असर हमारे ऊपर पड़ेगा.

जानिए कौन से हैं वे बदलाव.

UP: 1 जून से खुलेगा कर्फ्यू! कम होते कोरोना मामलों के बीच पाबंदियों में ढील देने की तैयारी कर रही योगी सरकार |up corona curfew open soon cases down day by day|

पाबंदियों में ढील : दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में पाबंदियों में ढील देने का फैसला लिया गया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे आम आदमी को इससे बड़ी राहत मिलेगी. इसे अनलॉक की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा में पेमेंट प्रोसेस में होगा बदलाव

Bank of Baroda के खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, 1 जून से बदल जाएंगे चेक पेमेंट के नियम, बैंक ने दी ये जानकारी | Bank of Baroda News: Bank start Positive Pay
बैंक ऑफ बड़ौदा एक जून से चेक पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. जिसके अनुसार बैंक 1 जून से ‘पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन’ लागू कर रहा है. इस नियम के लागू होते ही लाभार्थियों की जानकारी पहले से देनी होगी. इससे धोखाधड़ी में कमी आएगी. हालांकि बैंक ने ग्राहकों को सहूलियत देते हुए कहा है कि 50 हजार से कम के भुगतान पर ‘पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन’ का नियम लागू नहीं रहेगा.

गोल्ड हॉलमार्किंग नियम में भी होगा बदलाव

गोल्ड हॉलमार्किंग को लेकर मोदी सरकार का नया कानून कितना कारगर! जानिए कब होंगे लागू - gold hallmark mandatory jewellery How cautious government new rules consumer protection act 2019 nodrss
केंद्र सरकार ने महामारी के कारण सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग की समय सीमा को अब 15 जून कर बढ़ा दिया है. इस संबंध में कंज्यूमर अफेयर मिनिस्टर पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया. इसे 1 जून से लागू किया जाना था. लेकिन व्यापारियों की मांग के बाद अब इसे पहले सप्ताह के बाद लागू किया जाएगा.

इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की साइट बंद

Taxpayer Alert! 7 अप्रैल को लॉन्‍च होगा नया ई-फाइलिंग पोर्टल, 6 दिन बंद रहेगी मौजूदा साइट
1 जून इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ई-फाइलिंग पोर्टल बंद हो जाएगा. 7 जून को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग का नया पोर्टल लॉन्च करेगा. ITR भरने के लिए 7 जून 2021 से आपको www.incometaxgov.in पर जाना होगा. आयकर विभाग के अनुसार इसे मोबाइल के जरिए इस्तेमाल करना आसान होगा और इस पर पहले से भरे आयकर विवरण आईटीआर आयकर फॉर्म और सरल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

एलपीजी सिलेंडर के बढ़ सकते हैं दाम

Domestic LPG cylinder price may hike in January 2021 LPG Gas cylinder Rate in rajasthan - राजस्थान: आम जनता पर मंहगाई की मार, फिर बढ़ सकते हैं LPG गैस सिलेंडर के दाम
नए महीने में एलपीजी के दामों में भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है. क्योंकि तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर की घोषणा करती हैं.

स्मॉल सेविंग स्कीम में हो सकता है बदलाव

PPF, NSC, सुकन्या जैसी स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पढ़िए आपके लिए आई सबसे बड़ी खबर | Zee Business Hindi
मार्च में पीपीएफ, एनएससी, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी सरकारी स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया गया था. लेकिन विरोध के बाद केंद्र सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया था. ऐसे में माना जा रहा है कि अब इस नियम में 1 जून से बदलाव किया जा सकता है. हालांकि पुरानी दरें 30 जून तक लागू हैं.

Share This Article