बिहार के ये तीन जिले हैं सबसे अधिक संक्रमित, पटना में अब तक मिल चुके हैं 14,446 कोरोना के मरीज

PR Desk
By PR Desk

पटनाः बिहार में मंगलवार को कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हजार 812 हो गई है। जबकि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 465 हो गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 4071 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 29 हजार 307 एक्टिव मरीज हैं।

इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 2900 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 57 हजार 039 है। स्वास्थय विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 65.70% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 465 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दौरान विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में कुल 83 हजार 314 सैम्पलों की जांच हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक पटना से मरीज मिले हैं। पटना से 14 हजार 446 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जिनमें से 90 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 10 हजार 311 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 4 हजार 045 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। पटना के बाद दूसरे स्थान पर भागलपुर है जहां से अब तक 3 हजार 719 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 2708 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 39 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल 972 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है जहां से 3600 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 2576 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 18 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 1006 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं।

Share This Article