बिहार के ये तीन जिलें हैं सबसे संक्रमित, अगर आप रहते हैं यहां तो रहे सावधान…

PR Desk
By PR Desk

पटनाः देश और दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रविवार को बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हजार 397 हो गई है। जबकि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 179 हो गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार में अब तक कुल 16 हजार 597 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं फिलहाल बिहार में कोरोना के 9 हजार 602 एक्टिव मरीज हैं। बता दें कि बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 18 जुलाई तक की रिपोर्ट के अनुसार 638 नए मरीज मिले हैं। जबकि 774 केस 17 जुलाई और उससे पहले के हैं। मतलब देखा जाए तो बिहार में फिर से 1412 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 26 हजार 379 हो गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने रविवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 638 नए मरीज मिले हैं। जबकि 774 केस 17 जुलाई और उससे पहले के हैं। मतलब देखा जाए तो बिहार में फिर से 1412 नए मरीज मिले हैं। वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 9 हजार 602 एक्टिव मरीज हैं। इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 826 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 16 हजार 597 है। स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 62.91% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 179 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दौरान विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में कुल 10 हजार 276 सैम्पलों की जांच हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक पटना से मरीज मिले हैं। पटना से 3 हजार 696 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जिनमें से 28 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 1 हजार 951 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1 हजार 717 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। पटना के बाद दूसरे स्थान पर भागलपुर है जहां से अब तक 1 हजार 601 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 965 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 16 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल 620 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में तीसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है जहां से 1151 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 773 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 8 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 370 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं।

बिहार के सभी जिलों में कोरोना के मरीजों की लिस्ट देखें….

Share This Article