बिहार के इन तीन जिलों में है कोरोना का सबसे ज्यादा कहर, जाने जिलों की स्थिति

Sanjeev Shrivastava

पटनाः बिहार में गुरूवार को कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हजार 001 हो गई है। जबकि बिहार में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 285 हो गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार शाम 4 बजे तक के अपने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 1445 और 28 जूलाई और उससे पहले 637 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि फिलहाल बिहार में 16 हजार 42 एक्टिव मरीज हैं।

इस दौरान बिहार के स्वास्थ विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 1169 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 31 हजार 673 है। स्वास्थय विभाग ने बताया कि बिहार में रिकवरी दर 65.98% है। वहीं अब तक बिहार में कुल 285 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस दौरान विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में कुल 20 हजार 801 सैम्पलों की जांच हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में सबसे अधिक पटना से मरीज मिले हैं। पटना से 8 हजार 229 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जिनमें से 41 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 4 हजार 846 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 3 हजार 342 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं। पटना के बाद दूसरे स्थान पर भागलपुर है जहां से अब तक 2 हजार 488 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 1820 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 26 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं फिलहाल 642 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में तीसरे नंबर पर नालंदा है जहां से 1998 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 1181 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 15 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 802 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं।

Share This Article