ढुलू महतो के पक्ष में उतरे बीजेपी के ये दो कद्दावर नेता

Sanjeev Shrivastava

राजू वर्मा, बाघमारा
बाघमारा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष बालुबाल मरांडी गुरूवार को विधायक ढुलू महतो के आवास पर पहुंचे और ढुलू महतो की पत्नी और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान बोकारो विधायक विरंची नारायण, निरसा विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अर्पणा सेनगुप्ता, भाजपा संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा भी उपस्थित थे। पार्टी के कई जिला पदधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे।

आगन्तुक नेताओं ने ढुलू महतो के आवास पर ही एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। प्रेस वार्ता में दीपक प्रकाश ने राज्य की वर्तमान सरकार पर बरसते हुए कहा कि ढुलू महतो पर पुलिसिया कार्रवाई राजनीतिक षड्यंत्र का परिणाम है। साथ ही स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह यहां की पुलिस काम कर रही है। सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में ढुलू महतो के पक्ष में प्रदेश भाजपा आंदोलन पर उतरेगी।

सम्बोधन के दौरान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल पूरी तरह धनबाद पुलिस पर आक्रामक दिखे। उन्होंने कहा कि ढुलू महतो औऱ उनके परिवार पर यहां की पुलिस की कार्रवाई को देखकर लगता है कि किसी आतंकवादी पर कार्रवाई की गई है। भविष्य में फिर से ढुलू महतो के परिजनों को परेशान की गई तो पूरी पार्टी धनबाद के सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।

Share This Article