NEWSPR डेस्क। राज्य में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा बैठक कर रहे है. लेकिन अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में हुए दरभंगा में 7 करोड़ के जेवरात लूट की बड़ी वारदात के अभी एक हफ्ते भी नहीं हुए कि बीती रात बेगूसराय में आभूषण दुकान से लाखों के जेवरात चुरा लिए गए।
चोरी की घटना को भी बड़े आराम से अंजाम दिया गया बताया जा रहा है। चोरों ने पहले दीवार को काटा, इसके बाद आभूषण दुकान से लाखों के जेवरात चोरी कर लिये। घटना बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नारेपुर बाजार की है। तेघड़ा निवासी नरेश साह की दुकान में चोरी हुई है।
अहले सुबह जब आसपास के लोगों ने दुकान की दीवार कटी हुई देखी तो इसकी सूचना दुकानदार और स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान के पीछे की दीवाल को काटकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस रात्रि गश्ती ठीक से नहीं कर रही है। अगर पुलिस ठीक से रात्रि गश्ती करती तो चोर इतने आराम से दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाते।