बैंक के सात तालों को काटने के बाद भी चोर के हाथ खाली, CCTV में कैद हुई वारदात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में चोरी की एक अजीबों-गरीब घटना सामने आई है। जहां चोरों की हालत खोदा पहाड़ निकली चूहिया जैसे हो गई। दरअसल, अपराधियों ने एक बैंक में चोरी करने के लिए गैस कटर से सात तालों को काट डाला। इसके बावजूद उनके हाथ कुछ नहीं आया। मामला आमस थाना क्षेत्र के जीटी रोड बुधौल बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की है।

बताया जा रहा कि मंगलवार की रात चोरों के द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके मंसूबे पर पानी फिर गया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोर बैंक में लगे सात ताले को गैस कटर से काटकर बैंक के अंदर प्रवेश कर गए।  चोर के गैंग ने बैंक के अंदर में स्थित स्ट्रांग रूम को भी तोड़ना चाहा लेकिन मजबूती के कारण चोर  कामयाब नहीं हो सके। सभी चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

फुटेज के मुताबिक चार चोर बैंक पहुंचे थे। एक चोर नीचे था बाकी तीन चोर बैंक में प्रवेश कर कैश तक पहुंचना चाह रहे थे लेकिन वो लोग कामयाब नहीं हो सके। सभी चोर अपने चेहरे को ढ़के हुए थे। चोर सीसीटीवी फुटेज से बचने के लिए कैमरे की तार काट दिया लेकिन उनका हुलिया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तक लगी जब आसपास के दुकानदार वहां पर पहुंचे तो देखा कि बैंक का ताला टूटा हुआ है। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। कुछ देर के बाद बैंककर्मी भी बैंक पहुंच गए जिसके बाद पुलिस ने उनसे कई बिंदुओं की जानकारी ली और कैमरा फुटेज को देखा। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से देखते हुए यह पता चला रही है कि आखिर इस घटना को अंजाम देने में किस गिरोह का हाथ है।

Share This Article