OMG! बिहार में चोरों ने चुरा लिया 60 फीट लंबा लोहे का पुल, गाड़ी पर लादकर ले गए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  रोहतास जिले में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां कुछ चोर 60  फीट लंबा और 20 टन वजनी लोहे का पुल चुरा कर चलते बने। चोरों ने इस हैरतअंगेज चोरी की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया। नासरीगंज प्रखण्ड के आदर्श ग्राम अमियावर स्थित आधे दर्जन गांवों को जोड़ने वाला आरा कैनाल पर बना अग्रेजों के जमाने का ऐतिहासिक लगभग 50 वर्ष पुराना लोहे के पुल को जेसीबी और गैस कटर से काटकर चोर लेकर चले गए।

बताया जा रहा है कि इस काम को आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने अंजाम दिया है। कुछ लोग खुद को सिंचाई विभाग का अधिकारी बताकर आए और नहर पर बने लोहे के पुराने पुल को काटना और उखाड़ना शुरू कर दिया। चोरों ने पुल को गैस कटर से काट दिया और जेसीबी से उसे उखाड़ कर गाड़ी पर लाद लिया और आराम से चलते बने। बाद में पता चला कि वे सिंचाई विभाग के अधिकारी नहीं, बल्कि चोर थे। सच्चाई जानकर ग्रामीण भी हैरान रह गए। लोग घटना में विभाग की मिलीभगत मान रहे हैं।

वहीं इस मामले को लेकर सिंचाई विभाग के एसडीओ राधे श्याम सिंह के निर्देश पर विभागीय जेई अरशद कमाल शमशी ने स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। जेई ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय वरीय अधिकारी अवर प्रमंडल अभियंता और एक्जक्यूटिव इंजीनियर को इसकी सूचना दे दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने प्राथमिकी की पुष्टि करते हुए बताया कि विभागीय जेई द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

रोहतास से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article