सैफ जवानों के सामने से ATM उखाड़ ले गए चोर, मुंह ताकते रह गई एक्टिव पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के फुलवारीशरीफ ईसापुर स्थित HDFC बैंक के ATM को राज्य सशस्त्र पुलिस बल (सैफ) के जवान के सामने बदमाश उखाड़ ले गए। बुधवार रात्रि स्कॉर्पियो से आए इन बदमाशों ने थाने से महज 200 मीटर दूर स्थित ATM कक्ष में घुसकर पहले CCTV को तोड़ दिया फिर आराम से ATM उखाड़ ले गए। ATM में कितना कैश था। इस बात खुलासा अब तक नहीं हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि बुधवार दोपहर 3 बजे ATM में 12 लाख कैश डाला गया था।

बताया जाता है किस्कॉर्पियो से 4 चोर एटीएम के पास पहुंचे और पूरा एटीएम उखाड़ कर गाड़ी में रख लिया। चोरों के इस दुस्साहस को महज कुछ दूर पर खड़े थाना के पैदल गस्ती कर रहे सैफ के जवान और अधिकारी ने चोरों के इस दुस्साहस को देखा। इसके बावजूद भी सैफ के जवान और अधिकारी ने गोली चलाना या उन्हें रोकना उचित नहीं समझा और चोरों का यह गिरोह आराम से एटीएम को उखाड़ कर अपने गाड़ी में लोड कर सामने से निकल भागा।

इधर सूचना मिलते ही गश्त पर तैनात सैफ के जवान और अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। कुछ देर बाद थानेदार भी वहां पहुंचे। सैफ के जवानों को जमकर फटकार लगाते हुए गोली नहीं चलाने का कारण पूछा। इस पर सैफ के जवानों ने थाना प्रभारी को जवाब देते हुए कहा कि अगर वह गोली चला देते तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता। पुलिस आसपास के CCTV खंगालने में जुटी है।

Share This Article