बिहार: गंगा किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप, चार दिनों से था लापता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कलारामपुर गंगा किनारे कल एक 35 वर्षीय युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं शव की पहचान सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा कलारामपुर निवासी गरीब सहनी के पुत्र मुकेश सहनी के रूप में की गई है। जो 1 मई की रात से ही लापता था।

युवक की मौत को लेकर परिजनों द्वारा बरियारपुर के एक युवक पर पैसों के विवाद में हत्या की आशंका जतायी गयी है। जबकि मामले को लेकर मुफस्सिल पुलिस द्वारा एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। इधर युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतक मुकेश सहनी की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि उसका पति घर के पास ही मुर्गी फर्म चलाता है। जिससे परिवार का भरण पोषण होता है। 10 दिन पूर्व बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर निवासी सुनील कुमार से उसके पति का कुछ पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। उस समय सुनील द्वारा उसके पति को देख लेने की धमकी दी गई थी। वहीं 1 मई की रात लगभग 10:15 बजे खाना खाकर उसका पति मुकेश विजयनगर का ही रहने वाला अपने एक मित्र विकास के साथ सुनील से मिलने कलारामपुर के पास ही एक ईट भट्टे पर मिलने गया था। जहां सुनील का एक भाई काम करता है लेकिन इसके बाद पूरी रात उसका पति घर लौट कर नहीं आया।

जिसके बाद उसके द्वारा पति की खोजबीन शुरू की गई। लेकिन कही पता नहीं चला। इसी बीच बुधवार की सुबह कुछ लोगों द्वारा बताया गया गंगा किनारे एक शव मिला है.। जहां जाकर देखने पर पता चला ही शव उसके पति मुकेश का है। उसका विवाह 2006 में हुआ था। उसके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री है। परिवार की भरण-पोषण की जिम्मेदारी उसके पति पर थी। इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मामले में विजयनगर निवासी विकास कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article