Entertainment Beat: टीवी एक्टर करण मेहरा पर घरेलू हिंसा के आरोप लगे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया हैं. करन स्टार प्लस के बेहद पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक की भूमिका निभाकर काफ़ी लोकप्रिय हुए हैं. करन को 31 मई की रात मुंबई पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. करन को उनकी पत्नी निशा रावल की कंप्लेंट पर गिरफ़्तार किया गया है. काफी समय से चलता आ रहा ये मुद्दा अब काफी जोर पकड़ता हुआ दिख रहा है.
आपको बता दें, हैरानी की बात ये है कि इस केस में एक्ट्रेस निशा रावल और उनके पति करण मेहरा दोनों की तरफ से अलग-अलग सच बताया जा रहा है. करण पर निशा ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए. जवाब में करण ने ये कह दिया कि निशा ने खुद अपने आप को चोट मारी है. इसके बाद निशा मंगलवार को मीडिया के सामने आईं और अपने सिर में लगी चोट को दिखाया. वहीं निशा की एक फोटो भी वायरल की गई जिसमें उनके माथे पर चोट के निशान हैं और चेहरे पर खून बह रहा है.
निशा की ये फोटो काफी दर्दनाक है. निशा के दोस्तों ने ये फोटो इंस्टा पर शेयर कर उनके लिए न्याय मांगा है. साथ ही करण मेहरा की पोल खोलने का दावा किया है. निशा के मुताबिक ये पहली बार नहीं था जब करण ने उनपर हाथ उठाया था. करण कई सालों से ऐसा करते आ रहे हैं.
निशा के दोस्त रोहित वर्मा ने इस फोटो को शेयर कर करण का सच सामने लाने की कोशिश की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं कई सालों से ये चुपचाप देख रहा हूं. आखिरकार निशा ने अपने और अपने बच्चे के लिए स्टैंड लेने का फैसला किया.
मेरी दोस्त को इस हाल में देख काफी दुख होता है. क्या चीज एक इंसान को इतना शैतान बना देती है. मैं पूरी तरह से अपनी दोस्त के साथ हूं. वो बहादुर है और अपनी लड़ाई लड़ेगी. उसके दर्द, पीड़ा, उत्पीड़न को मैं बयां तक नहीं कर पाऊंगा. हम सभी उसके साथ हैं. निशा को इडंस्ट्री के उनके दोस्त खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने भी निशा को सपोर्ट किया है. उनका कहना है कि करण काफी सालों से निशा संग मारपीट करते आए हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा किया ही होगा.
View this post on Instagram
निशा की इस दर्दनाक तस्वीर पर फैंस समेत कई टीवी सेलेब्स के कमेंट्स आए हैं. दूसरी तरफ, करण के को-स्टार रोहन मेहरा का कहना है कि करण को हमने कभी ऊंची आवाज में बात तक करते नहीं देखा है.
View this post on Instagram
पुलिस के मुताबिक़ करण और निशा के बीच कुछ वक़्त से अनबन चल रही थी. फैमिली कोर्ट में उन्होंने तलाक के लिए भी अर्जी डाल रखी थी. इस मामले में करण मेहरा ने टीवी चैनल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा,
“ये बहुत दुःख की बात है कि इतने साल की मेहनत, इतने साल लंबी आपकी शादी में ये सब हो. ये बहुत दुखद है. पिछले एक महीने से डिस्कशन चल रहा था. क्यूंकि काफी समय से हमारे बीच चीजें स्ट्रेंज चल रही थीं. तो हम सोच रहे थे कि हमें अलग हो जाना चाहिए. इसलिए हम चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. निशा के भाई रोहित सेठी भी आए हुए थे. चीजें सुधारने. निशा और उनके भाई ने मुझसे एलिमनी अमाउंट मांगा. लेकिन वो अमाउंट इतना ज़्यादा था कि मैंने कहा कि मेरे लिए ये पॉसिबल नहीं है.
एलिमनी को लेकर ही बात चल रही थी. कल रात भी इस पर बातें हुई. रात 10 बजे वो मेरे पास आए इस चीज़ को लेकर. तब भी मैंने उन्हें कहा कि ये नहीं हो पाएगा मुझसे. तो इसपर उन्होंने कहा कि तुम लोग लीगल कर लेना फिर. तो मैंने भी कहा कि लीगल ही करते हैं. उसके बाद मैं मेरे कमरे में आ गया. और फिर मैं अपनी मम्मी से बात कर रहा था कि तभी निशा अंदर आईं और उन्होंने मुझे, मेरी मम्मी, मेरे पापा और मेरे भाई को गाली देना शुरू किया, वो जोर जोर से चिल्लाने लगी, इतना ही नहीं निशा ने मुझ पर थूका भी. मैंने निशा को कहा कि आप बाहर जाइए. तो निशा ने मुझे धमकी दी, देखो अब मैं क्या करती हूँ और फिर वो बाहर गई और उसने दीवार पर अपना सर फोड़ा और सबको ये बताया कि करण ने ये किया है.
निशा के भाई ने आकर फिर मुझपर हाथ उठाया, निशा के भाई ने मुझको असॉल्ट भी किया. उन्होंने मुझे थप्पड़ मारे और चेस्ट पर भी मारा. मैंने उनके भाई को कहा मैंने निशा को नही मारा है. और आप ये घर के कैमरे में चेक कर सकते हो. लेकिन कैमरे पहले से ही बंद कर रखे थे. उन्होंने सब वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और फिर पुलिस को बुलाया. लेकिन पुलिस ने भी कुछ नहीं किया क्यूंकि उन्हें पता है कि सच क्या है.
झूठा केस करोगे तो सच सामने तो आएगा ही, कल को इन्वेस्टीगेशन होगी तो सच बाहर ज़रूर आएगा .
मेरे लिए ये सब बहुत कष्टदायक है. कुछ भी अमाउंट अगर निशा मांगेगी, तो मैं कहा से लाऊंगा. डिवोर्स हो रहा था हमारा. तो मैं तो इतने पैसे नही ला सकता ना. ये सब मैं मेरे बच्चे कविश के लिए कर रहा था. अच्छे से बात कर के भी ये मामला सॉल्व हो सकता था. मेरे मम्मी पापा भी कोशिश कर रहे थे. लेकिन निशा मुझे छोड़कर चली गई और मुझे दिख रहा था कि वो मुझे मेरे बच्चे से दूर करने की कोशिश कर रही है. मैं पुलिस स्टेशन में था कुछ देर. फिर मैं अपने दोस्त के घर चला गया. लेकिन जो निशा चाह रही थी, वो नहीं हुआ मेरे साथ. पुलिस वालों ने भी बात की मुझसे तो उन्होंने भी समझा कि चीजें संभालने की जगह उन्होंने और बिगाड़ दी हैं.”