पटना: इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने बुधवार को अपने नये कार्यकाल की शुरुआत वृक्षारोपण व डॉक्टर्स डे मनाकर किया। इस मौके पर क्लब ने डॉ अमित राम और डॉ देवेंद्र राम को सम्मानित किया।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष उषा सिन्हा और सचिव श्रुति राम ने कहा कि प्रकृति को अहम योगदान देने वाले वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण की ओर अपना कदम बढ़ा रहे हैं साथ ही ईश्वर के दूसरा रूप डॉक्टर को सम्मानित कर समाज के प्रति एक कर्तव्य निभा रहे हैं। इनर व्हील क्लब ऑफ पटना हमेशा इस ओर अग्रसर रहता है कि जिस समाज ने, प्रकृति हमें इतना कुछ दिया है, हम समय दर समय इस समाज और पर्यावरण के लिए अवश्य कदम उठाये। आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष और सचिव के अलावा पास्ट प्रेसिडेंट विभा चरणपहाङी, ट्रेजरर कंचन कुमारी, आइएसओ कविता सिन्हा, आइपीपी संध्या सरकार, निकीता प्रसाद, संध्या सिन्हा, आभा राम, ममता राम, दिपा कुमारी मौजूद रही।