NEWSPR डेस्क। बिहार के कटिहार में बने इंदिरा आवास खंडहर में तब्दील होने लगे हैं। ये आवास बेहद जर्जर हो चुके हैं, बावजूद इसके जान जोखिम में डालकर लोग यहां रहने को मजबूर है। मामला कटिहार स्थित समेली प्रखंड के मलहरिया पंचायत बखरी गांव का है। इस गांव में वर्षों पहले सरकार की ओर से सैकड़ों इंदिरा आवास का निर्माण करवाया गया था। हालांकि, उसके बाद धीरे-धीरे सभी आवास जर्जर हो गए।
बावजूद इसके उनका मेंटेनेंस कुछ भी नहीं हो पाया है। इस कारण अब लोग घर छोड़कर या तो मचान में रहने को मजबूर हो गए हैं। वहीं कुछ परिवार अब भी इन जर्जर घरों में जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं। हालांकि, उन्हें डर है कि कभी भी तेज हवा के झोका या जोरदार बारिश से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यहां रहने वाले परिवार ने घरों की स्थिति को दिखाया, साथ इन्हें दुरुस्त करने की गुहार लगाई।
इंदिरा आवास के इस हालात पर कटिहार जिलाधिकारी उदयन मिश्रा से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी है। डीएम ने बताया कि सिर्फ कटिहार का एक इलाका नहीं बल्कि बिहार के कई जगह पर ऐसी स्थिति है। जब इंदिरा आवास सरकार की ओर से आवंटित हुआ था, इसके बाद मेंटेनेंस के काम नहीं हो पाया। हालांकि, सरकार जल्द विशेष प्लानिंग के माध्यम से ऐसे लोगों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।