इस एक्सप्रेसवे से खुलेगी विकास की राह, बिहार के इन जिलों को होगा फायदा

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA– वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा एक बड़ा ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट है। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुरू होकर बिहार और झारखंड के कई जिलों को पार करता हुआ पश्चिम बंगाल के कोलकाता तक जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है।उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने के बाद यह एक्सप्रेसवे बिहार में प्रवेश करेगा।

बिहार में यह कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, और गया जिलों से होकर 159 किमी की दूरी तय करेगा। इन जिलों से होकर गुजरने के कारण न केवल इनकी बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि स्थानीय क्षेत्रों का भी तेजी से विकास होगा। बिहार गया जिले से गुजरने के बाद यह सीधा झारखंड और फिर पुरुलिया जिले से पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगा।

610 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे से यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई महत्वपूर्ण शहरों को आपस में जोड़ा जाएगा। छह लेन वाले इस एक्सप्रेसवे के बनने से वाराणसी और कोलकाता के बीच कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। यात्रा का समय 15 घंटे से घटकर केवल 9 घंटे रह जाएगा। साथ ही यात्रा भी सुगम और आरामदायक हो जाएगी.।

Share This Article