दुनिया के सबसे पॉपुलर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के धमाल मचाने वाले हैं। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर्स और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि कड़ी चुनौतियों के बीच बेयर ग्रिल्स ने उन्हें हाथी पोप चाय पिलाई। इसके साथ दोनों कई खतरनाक स्टंट करते हुए भी दिखाई दिए। अक्षय कुमार ने इस शो के प्रोमों को शेयर करते लुए लिखा, “मुझे पता था कि बेयर ग्रिल्स के साथ वाइल्ड होने से पहले कड़ी चुनौतियां होंगी, लेकिन बेयर ग्रिल्स ने मुझे हाथी पोप चाय के साथ पूरी तरह से हैरान कर दिया। क्या दिन था।”
इस प्रोमो की शुरुआत एक घने जंगल से होती है। अक्षय कुमार एक हेलीकॉप्टर से पर खड़े दिखाई देतें हैं। इसके बाद वह एक नदी में तैरते हुए नजर आते हैं। वैसे तो अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं। उनकी फिटनेस के चर्चे हर जगह है और उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी भी कहा जाता है, लेकिन इंटू द वाइल्ड में बियर ग्रिल्स के साथ उनका यह रोमांचक सफर अलग ही लेवल का है। शो में वे मगरमच्छ से भरे नदी, ऊंचे पहाड़ जैसे कई जानलेवा खतरों से मोल लेते नजर आ रहे हैं। इस रोमांच से रुबरू होने और अपनी बहादुरी का परिचय देने अक्षय जल्द ही शो में अपने डेयरडेविल पार्टनर के साथ नजर आएंगे।