ये पटना की पुलिस है, इन्हें मुफ्त में पानी चाहिए… नहीं देने पर काट दिया 2500 का चालान, पत्रकारों से की अभद्रता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  पटना में आज पुलिस की कई जगह दंबगई देखने को मिला है। ताजा मामला करगिल चौक है। यहां ट्रैपिक चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों की दबंगई सामने आई है। दरअसल यहां पानी बेचने वाला युवक मुफ्त में पानी पहुंचाता है। वो खुद जार का पानी खरीदता है, पर यहां पुलिस की दबंगई का आलम ये है कि युवक से वे लोग मुफ्त में पानी लेते हैं। पुलिसकर्मियों को मोटी तनख्वाह मिलती है, बावजूद इसके ये पुलिसकर्मी युवक को पानी तक के पैसे नहीं देते हैं।

यही नहीं पानी ले जा रहे ड्राइवर के पुलिसकर्मी दबंगई भी करते हैं। पानी ले जा रहे युवक ने जब पानी के पैसे की मांग की तो ड्यूटी पर तैनात एएसआई परशुराम ने ड्राइवर के साथ गाली गलौज किया। उसके साथ अभद्रता की। इस दौरान खबर कर रहे पत्रकार से भी उलझ गये। ट्रैफिक एसपी ने पीड़ित से लिखित शिकायत की मांग की है। इनदिनों पटना में सड़क पर खुलेआम यातायात के उल्लंघन के नाम पर वसूली जा रही है। कोतवाली टी, तारामंडल मोड़, समेत अन्य कई चेक पोस्ट पर जबरन वसूली की जाती है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट… 

Share This Article